• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

फेरेना वजीर भी कान में दिखाएंगी जलवा

बॉलीवुड

बॉलीवुड में फिल्म ‘रंग रसिया’ से अपनी पहचान बनाने वाली एशियन मूल की ब्रिटिश अभिनेत्री फेरेना वजीर, कान फिल्म महोत्सव में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं। ‘लंदन इंडियन फिल्म फेस्टीवल’ की ब्रांड एंबेसेडर फेरेना, कान महोत्सव में ना केवल बॉलीवुड दल का प्रतिनिधित्व करेंगी बल्कि तेजी से बढ़ते स्वतंत्र भारतीय फिल्म उद्योग को भी प्रजेंट करेंगी। दुनिया का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव इस बार भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है।

PR
PR

निर्देशक केतन मेहता की बॉलीवुड फिल्म ‘रंग रसिया’ में अभिनय कर चुकीं जवान और खूबसूरत अभिनेत्री फेरेना के करियर में बॉलीवुड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। निर्देशक राज कंवर की फिल्म ‘सदियां’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली फेरेना ने रेखा, हेमा मालिनी और रिषि कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है। स्कॉटिश मूल की अभिनेत्री फेरेना की खूबसूरती और मासूमियत की तारीफ यश चोपड़ा ने भी की थी।

फेरेना को हाल ही में, पुरस्कार प्राप्त कर चुकी एक लघु फिल्म ‘खन्ना’ में देखा गया था। कान फिल्म महोत्सव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह सभी फेस्टीवल्स का राजा है। फिल्म महोत्सव के बारे में फेरेना ने कहा कि फिल्म फेस्टीवल स्वतंत्र फिल्म उद्योग के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह महोत्सव छोटे बजट की फिल्मों को दर्शक और मीडिया की रूचि पैदा करने में मदद करते हैं।

फेरेना ने कान द्वारा चयनित भारतीय फिल्मों के बारे में बताया कि कान की चयन समिति ने ‘डब्बा’, ‘मॉनसून शूटआउट्’ और भारतीय सिनेमा के गौरवशाली 100 सालों को श्रद्धांजलि देती फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ को चुन कर सही फैसला किया है।

खबरों में है कि कान में वे करन जौहर, अनुराग कश्यप और ‘लाइफ ऑफ पाई’ के सितारे इरफान खान जैसी हस्तियों के साथ शामिल होंगी। ये तीनों वहां महोत्सव द्वारा चयनित तीन फिल्मों की स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले हैं। फेरेना ने बताया कि मैं कान में लंदन इंडियन फिल्म फेस्टीवल का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि इस फेस्टीवल ने पिछले तीन सालों में ही शानदार भारतीय सिनेमा की बदौलत युरोप के जाने माने फेस्टीवल्स में अपनी जगह बना ली है।