दीया मिर्जा ने शादी आगे बढ़ाई
दीया मिर्जा वर्ष 2014 में अपने प्रेमी साहिल संघा से विवाह रचाने वाली थी, लेकिन अब वे 2014 के अंत में विवाह करने की सोच रही हैं। दोनों के बीच लंबे समय से रोमांस चल रहा है और वे मिलकर ‘बोर्न फ्री एंटरटेनमेंट’ नामक प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। फिल्म निर्माता के रूप में दीया की व्यस्तता ही शादी को आगे बढ़ाने की वजह है। दीया इस समय ‘बॉबी जासूस’ नामक फिल्म शुरू करने जा रही है, जिसमें विद्या बालन लीड रोल में जासूस की भूमिका निभाएंगी। कुछ दिनों में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है लिहाजा फिल्म के निर्माण में व्यस्त हो जाएंगी। दीया से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वे 2014 के अंत में ही शादी की कोई तारीख तय करेंगी।