मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

जैकी को मुसीबत से निकालेंगे सलमान

जैकी को मुसीबत से निकालेंगे सलमान -
IFM
जैकी श्रॉफ इन दिनों आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। अपने जमाने के मशहूर हीरो जैकी की अभिनय की दुकान अच्छी चल रही थी, लेकिन फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कूदने की वजह से वे मुसीबतों में घिर गए।

फिल्म निर्माण के मामले में जग्गू दादा बिलकुल अनाड़ी थे। उनके द्वारा बनाई गई फिल्में नहीं चली और ‘संध्या’ नामक फिल्म तो आज तक प्रदर्शित नहीं हुई। जैकी श्रॉफ ने फिल्म बनाने के लिए कर्ज लिया था, जिसे चुकाने में उन्हें भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्मों में भी उनका करियर लगभग खत्म हो गया है।

जैकी ने प्रसिद्ध निर्माता साजिद नाडियाडवाला से भी कर्ज लिया था और ब्याज मूल राशि से भी ज्यादा हो गया। जैकी ने कुछ चेक साजिद को दिए जो बाउंस हो गए। खबर है कि साजिद ने नाराज होकर अदालत की शरण ली।

जैकी की सलमाखान से अच्छी दोस्ती है और सलमान, साजिद के अच्छे दोस्त हैं। जैकी ने सलमान को मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा। सलमान के कहने पर साजिद ने मामला वापस ले लिया।

सलमान ने जैकी के करियर को सँवारने का जिम्मा भी ले लिया है। उन्होंने अपने कई निर्माता दोस्तों को कहा है कि वे जैकी को उनकी फिल्मों में भूमिका दें। उन्होंने अपने भाई की फिल्म में भी जैकी को काम दिलवाया है।

IFM
सलमान ने गोविंदा के करियर को भी फिर से सँवारने में अहम भूमिका निभाई थी। डेविड धवन ने सलमान के कहने पर ही गोविंदा को ‘पार्टनर’ में अवसर दिया। ‘पार्टनर’ के हिट होने के बाद गोविंदा को फिर से फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया।

दोस्ती निभाने के मामले में सलमान का जवाब नहीं।