• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

जेनेलिया और अनीस बदलेंगे हरमन की लाइफ

जेनेलिया अनीस हरमन
हरमन बावेजा की पहली फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ तमाम प्रचार और पानी की तरह पैसा बहाने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी। हरमन इस सदमे से उबर गए हैं और अपनी आगामी फिल्म ‘इट्स माय लाइफ’ पर ध्यान दे रहे हैं।

हरमन का मानना है कि यह फिल्म उनके लिए सफलता लेकर आएगी क्योंकि इस फिल्म से दो लकी लोग जुड़े हुए हैं। हरमन की नायिका हैं जेनेलिया, जिनकी पिछली फिल्म ‘जाने तू... या जाने ना’ ने ही हरमन की फिल्म को धूल चटाई थी। इस सफल नायिका के साथ सफल अनीस बज्मी इसे निर्देशित कर रहे हैं।

‘नो एंट्री’, ‘वेलकम’ और ‘सिंह इज़ किंग’ की सफलता के बाद अनीस को भी भाग्यशाली माना जाने लगा है। हरमन को उम्मीद है कि इन दोनों लकी लोगों का असर ‘इट्स माय लाइफ’ पर भी पड़ेगा और इस फिल्म के प्रदर्शित होने के बाद उनकी लाइफ भी बदल जाएगी।