• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

किशोर कुमार पर फिल्म बनेगी

किशोर कुमार
FC
किशोर कुमार की जिंदगी किसी भी फिल्म से कम रोचक नहीं है। इसीलिए कई बार निर्माताओं ने उनके जीवन पर फिल्म बनाने की सोची, लेकिन किशोर कुमार परिवार से अनु‍मति नहीं मिली।

यूटीवी भी इस महान अभिनेता और गायक पर फिल्म बनाना चाहता है। ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्म लिखने वाले रे‍न्जि़ल डीसिल्वा किशोर कुमार के जीवन पर बनने वाली फिल्म की पटकथा लिखेंगे।

किशोर कुमार के जन्मदिवस (4 अगस्त) पर उनकी चौथी पत्नी लीना चंदावरकर ने यूटीवी वालों को फिल्म बनाने की सहमति दे दी है। फिल्म का बजट भारी-भरकम रखा गया है।

किशोर कुमार पर फिल्म बनाना आसान नहीं है। उनका अभिनय और गायन में लंबा करियर, उनकी चार शादियाँ और उनके व्यक्तित्व को फिल्म में समेटना होगा। यूटीवी वालों का कहना है कि वे फिल्म को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। किशोर कुमार के प्रशंसकों को इस फिल्म का इंतजार रहेगा।