गुरुवार, 28 अगस्त 2025
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. उदिता-मोहित ने की शादी (देखें फोटो)
Written By समय ताम्रकर

उदिता-मोहित ने की शादी (देखें फोटो)

उदिता गोस्वामी
IFM


आठ वर्ष से चल रहे रोमांस के बाद उदिता गोस्वामी और मोहित सूरी ने मुंबई स्थित इस्कॉन टेम्पल में 29 जनवरी को शादी कर ली। 2005 में ‘जहर’ की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात हुई, जो प्यार में तब्दील हो गई। इसके बाद दोनों के बीच कई बार ब्रेकअप भी हुआ, लेकिन आखिरकार उदिता और मोहित को महसूस हुआ कि वे दोनों एक-दूजे के लिए बने हुए हैं।

IFM

IFM


उदिता ने ‘जहर’, ‘अक्सर’, ‘पाप’ जैसी कुछ फिल्मों में काम किया वही मोहित ने ‘वो लम्हें’ और ‘मर्डर 2’ जैसी फिल्में निर्देशित की। महेश भट्ट के मोहित सूरी रिश्तेदार है इसलिए भट्ट खानदान इस शादी में नजर आया।

IFM

IFM


महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, सोनी राजदान, आलिया भट्ट, विक्रम भट्ट, इमरान हाशमी, कंगना, दिया मिर्जा, जैकलीन फर्नांडिस, गोविंदा, अनुराग बसु सहित कई लोगों ने शादी में आकर उदिता और मोहित को उनके वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।