1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

उदिता गोस्वामी करने वाली हैं शादी!

उदिता गोस्वामी
उदिता गोस्वामी याद है आपको। जहर, पाप, अक्सर जैसी कुछ फिल्में वे कर चुकी हैं। कुछ सफल फिल्म करने के बावजूद वे कुछ खास नहीं कर पाईं और इन दिनों उनके पास फुर्सत ही फुर्सत है।

खबर है कि वे और उनके प्रेमी मोहित सूरी जल्दी ही शादी करने वाले हैं। मोहित और उदिता लंबे समय से डेटिंग कर रहे हैं। बीच में वे अलग भी हो गए थे, लेकिन जुदाई के बाद मोहित को अहसास हुआ कि उदिता के बिना वे नहीं रह सकते और फिर से वे एक हो गए।

मोहित द्वारा निर्देशित फिल्म ‘क्रूक’ 8 अक्टोबर को रिलीज हो रही है और खबर है कि फिल्म रिलीज होने के बाद संभवत: वे उदिता से शादी करेंगे। उदिता बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रही हैं।