• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

इमरान के ‘किडनैप’ में आने की कहानी

इमरान किडनैप आने कहानी
PR
इमरान खान को ‘किडनैप’ फिल्म के लिए किस तरह चुना गया इसकी कहानी फिल्म की लेखिका शिबानी बाठिजा बताती हैं, जिन्होंने ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘फना’ जैसी फिल्मों की कहानी लिखी है।

शिबानी कहती हैं ‘मेरे एक दोस्त ने इमरान को आमिर खान के ऑफिस में देखा और इमरान की तारीफ करते हुए मुझे इस बारे में बताया। मैंने यह नाम फिल्म के निर्देशक संजय गढवी को बताया। संजय जब इमरान से मिले तो उन्होंने फौरन मुझे कहा कि हमें अपना कबीर मिल गया है।‘

इमरान से पहली बार मिलकर उन्हें कैसा लगा? इस बारे में शिबानी कहती हैं ‘मैं इमरान से पहली बार उसी के घर में मिली थी। उस समय संजय उसे कहानी सुनाने के लिए आए हुए थे। वह बिलकुल वैसा ही था जैसा मैंने कबीर का चरित्र लिखते समय सोचा था।‘ ‘किडनैप’ के बारे में शिबानी कहती हैं ‘किडैनप पुरुष बनाम लड़के की कहानी है। इमरान में जहाँ लड़कपन है वही संजय दत्त की शख्सियत लार्जर देन लाइफ है।‘

फिल्म के प्रोमो चर्चित हो चुके हैं और दर्शकों को फिल्म का इंतजार है।