गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

अर्जुन रामपाल के पास हैं शीर्षक 'विलेन' के अधिकार

अर्जुन रामपाल के पास हैं शीर्षक ''विलेन'' के अधिकार -
सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की आगामी फिल्‍म के प्रमोशन के पहले इसका नाम शुरुआती तौर पर 'विलेन' रखा गया था, लेकिन अंतिम समय इसे 'एक विलेन' कर दिया गया। बहरहाल शीर्षक में हुए इस बदलाव का कारण यह था कि शीर्षक 'विलेन' अर्जुन रामपाल के पास सुरक्षित हैं।

पिछले कुछ समय से अर्जुन भी इस शीर्षक को लेकर फिल्‍म बनाने की योजना बना रहे हैं और चूंकि अर्जुन ने इस शीर्षक पर काफी समय तक कोई कदम नहीं उठाया तो बालाजी मोशन पिक्‍चर्स ने इसे लेकर फिल्‍म बनाने की योजना बनाई। हालांकि किसी भी तरह के कॉपीराइट मामलों से बचने के लिए निर्माताओं ने एक आसान तरीका अपनाया और फिल्‍म का शीर्षक 'एक विलेन' कर दिया।

खबरें यह भी हैं कि एक अन्‍य फिल्‍म निर्माता कंपनी ने अर्जुन से इस शीर्षक पर फिल्‍म बनाने की बात भी की थी। ख़ैर अर्जुन अगर इस शीर्षक को लेकर फिल्‍म बनाते हैं तो उनके प्रशंसकों को इसका इंतज़ार रहेगा। फिलहाल देखना यह है कि 'एक विलेन' बॉक्‍स ऑफिस पर कितनी सफल रहती है।