रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Vikram Vedha Trailer Review Hrithik Roshan Saif Ali Khan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (17:13 IST)

विक्रम वेधा ट्रेलर रिव्यू: काले-सफेद के बीच खड़े रितिक रोशन और सैफ अली खान

Virkram Vedha Trailer Review विक्रम वेधा ट्रेलर रिव्यू: काले-सफेद के बीच खड़े रितिक रोशन और सैफ अली खान - Vikram Vedha Trailer Review Hrithik Roshan Saif Ali Khan
विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अच्छाई और बुराई की चिर-परिचित कहानी होने के बावजूद यह ट्रेलर फिल्म देखने की उत्सुकता जगाता है। यह एक बुरे आदमी बनाम एक अच्छे आदमी की कहानी है, लेकिन 'क्या अच्छा आदमी अच्छा ही होता है?' और 'क्या बुरा आदमी बुरा ही होता है?' जैसी पंचिंग लाइनें बताती हैं कि फिल्म में अच्छाई बनाम बुराई के अलावा भी कुछ नया और अलग है। 
 
फिल्म का लुक और फील जबरदस्त है और 'मास एंटरटेनर' की भाषा पर यह फिल्म खरी उतर सकती है। ऐसी फिल्में सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स तक अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा रखती है। 
 
'अग्निपथ' के बाद रितिक रोशन ऐसा किरदार निभा रहे हैं और 'विक्रम वेधा' के ट्रेलर में जम रहे हैं। उनके फैंस कब से उनसे इस तरह के रोल की उम्मीद लगाए बैठे थे। 
 
इस तरह के रोल आपको आम दर्शकों के करीब ले जाता है और ट्रेलर में रितिक की एक्टिंग का पावर नजर आ रहा है। सैफ अली खान भी उन्हें जबरदस्त टक्कर देते नजर आ रहे हैं। चोर-पुलिस का यह खेल रोचक साबित हो सकता है। 
 
फिल्म का निर्देशन गायत्री और पुष्कर ने किया है। दक्षिण भारतीय सिनेमा में उनका बड़ा नाम है। वे उन निर्देशकों में से हैं जो मसाला फिल्मों में कुछ नया तड़का लगाते हैं। 
 
विक्रम वेधा ने दक्षिण भारत में खूब कमाई की है और अब हिंदी में इसे फिर से बनाया गया है। ट्रेलर इम्प्रेसिव लग रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए कि फिल्म भी अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन के बाद यश के रॉकी भाई हेयरकट और बियर्ड ने देश में मचाई धूम