• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Salman Khan, Shahrukh Khan, Box Office, Prem Ratan Dhan Payo, Samay Tamrakar
Written By समय ताम्रकर

BOX OFFICE : क्या प्रेम रतन धन पायो तोड़ पाएगी शाहरुख की फिल्म का यह रिकॉर्ड?

BOX OFFICE : क्या प्रेम रतन धन पायो तोड़ पाएगी शाहरुख की फिल्म का यह रिकॉर्ड? - Salman Khan, Shahrukh Khan, Box Office, Prem Ratan Dhan Payo, Samay Tamrakar
सलमान खान की फिल्मों ने आय के कई कीर्तिमान बनाए हैं, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है जो शाहरुख खान की फिल्म के नाम है। इसे न आमिर तोड़ पाए हैं और न ही सलमान खान। यह रिकॉर्ड है पहले दिन के कलेक्शन का। 
 
2014 की दिवाली पर शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' रिलीज हुई थी और पहले दिन के सर्वाधिक कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया। एक साल होने को आया, लेकिन कोई भी फिल्म पहले दिन इसके आंकड़े से आगे नहीं निकल पाई। हालांकि पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े अलग-अलग हैं। कोई 45 करोड़ बताता है तो कोई चालीस। सही आंकड़ा 36 करोड़ 31 लाख रुपये का बताया जाता है। एक बात पर सभी सहमत हैं कि भले ही आंकड़े अलग हो, लेकिन पहले दिन का यह सर्वाधिक कलेक्शन है। 
 
दिवाली का दूसरा दिन 
पूरे वर्ष में दिवाली के दूसरे दिन को बॉक्स ऑफिस के लिहाज से सबसे बेहतरीन दिन माना जाता है और इसी दिन 'हैप्पी न्यू ईयर' ने रिकॉर्ड बनाया था। इसी महत्वपूर्ण दिन सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो रिलीज हो रही है। ये माना जा रहा है कि यह फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का रिकॉर्ड तोड़ देगी। चालीस करोड़ रुपये तक का आंकड़ा फिल्म छू सकती है। 
 
लंबाई बन सकती है बाधा 
हैप्पी न्यू ईयर 3850 स्क्रीन्स में रिलीज हुई थी जबकि 'प्रेम रतन धन पायो' चार हजार से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज हो सकती है। महत्वपूर्ण बात यह है कि 'प्रेम रतन धन पायो' दो घंटे 50 मिनट की फिल्म है। लिहाजा फिल्म के शो कम संख्या में चलेंगे। इसलिए यह बात पहले दिन के सर्वाधिक कलेक्शन के रिकॉर्ड में बाधा बन सकती है। वैसे ट्रेड विशेषज्ञ आश्वस्त हैं कि 'प्रेम रतन धन पायो' न केवल यह रिकॉर्ड तोड़ेगी बल्कि 300 करोड़ के आंकड़े को भी छू सकती है। 
टाइगर के नाम पहला दिन
जहां तक सलमान खान की फिल्म के पहले दिन के सर्वाधिक कलेक्शन का सवाल है तो यह रिकॉर्ड 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' के नाम है। इस फिल्म ने 30 करोड़ 61 लाख का कलेक्शन 2012 के स्वतंत्रता दिवस पर किया था। इस वर्ष रिलीज हुई बजरंगी भाईजान के पहले दिन का कलेक्शन 26 करोड़ 67 लाख रुपये है। 
 
पहला दिन और लाइफ टाइम 
वैसे यह बात साफ हो जाती है कि पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ फिल्म के प्रति क्रेज और स्टार के प्रति दीवानगी को दिखाता है और जरूरी नहीं है कि पहले दिन सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म लाइफ टाइम बिजनेस भी ज्यादा करें। बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर का उदाहरण सामने है। भले ही पहले दिन के कलेक्शन के मामले में बजरंगी से टाइगर आगे रही हो, लेकिन लाइफ टाइम बिजनेस बजरंगी भाईजान का ज्यादा रहा है।