• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Salman Khan, Box Office, Akshay Kumar, Shah Rukh Khan
Written By

सलमान खान का ये बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने में लग जाएंगे बरसों

सलमान खान का ये बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने में लग जाएंगे बरसों - Salman Khan, Box Office, Akshay Kumar, Shah Rukh Khan
हाल ही में जॉली एलएलबी 2 ने सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। अक्षय कुमार की लगातार यह चौथी फिल्म है जो सौ करोड़ क्लब का हिस्सा बनी है। कुल मिलाकर उनकी सात फिल्में इस क्लब में शामिल हैं। लगातार सौ करोड़ की फिल्म देने के मामले में अक्षय कुमार से शाहरुख खान और सलमान खान आगे खड़े हैं।



 
6 के बाद शाहरुख अटके
- शाहरुख खान ने लगातार 6 फिल्में सौ करोड़ के कलेक्शन वाली दी हैं। 
- रा.वन से सिलसिला शुरू हुआ जो डॉन 2, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर से होते हुए दिलवाले तक पहुंचा।
- बीच में फैन आ गई और यह सिलसिला टूट गया क्योंकि 'फैन' सौ करोड़ के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई। 
- अब रईस से फिर से शाहरुख ने शुरुआत की है। 
 
सबसे आगे सलमान 
- सबसे आगे सलमान खान खड़े हैं। दस लगातार उन्होंने सौ करोड़ वाली फिल्में दी हैं। 
- पिछले आठ वर्ष में उनकी किसी भी फिल्म ने सौ करोड़ से कम का कलेक्शन नहीं किया। 
- दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, जय हो, किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो और सुल्तान के रूप में उन्होंने लगातार दस फिल्में सौ करोड़ क्लब के लिए दी है। 
- यह सिलसिला अभी चलता रहेगा क्योंकि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि टाइगर जिंदा है और ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल करेगी। 
- सलमान के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में वर्षों लगेंगे। बहुत मुश्किल है किसी अन्य स्टार को लगातार इस सिलसिले को बनाए रखना। 
 
तीन सौ करोड़ और आमिर 
- आमिर कम फिल्में करते हैं इसलिए आंकड़ों में नजर नहीं आ रहे हैं। वैसे उन्होंने लगातार ऐसी दो फिल्में दी है जो तीन सौ करोड़ क्लब का हिस्सा बनी हैं और यह रिकॉर्ड तो अब तक सलमान भी नहीं बना पाए हैं।