बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा आमिर खान की दंगल का?
- दंगल के बारे में कुछ लोगों का विचार है कि इतनी बड़ी फिल्म प्रदर्शित हो रही है, लेकिन फिल्म को लेकर माहौल नहीं है। शाहरुख या सलमान खान की फिल्मों के आने के पूर्व जैसी चर्चा होती है वैसी दंगल की नहीं हो रही है।
- ये कोई नई बात नहीं है। आमिर खान की हर फिल्म के प्रदर्शित होने के पहले ऐसा ही लगता है, लेकिन फिल्म रिलीज होकर धमाल मचा देती है। बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित कर देती है।
- दंगल निर्माताओं के लिए सुरक्षित फिल्म है। प्रदर्शन के पूर्व ही निर्माता फायदे में आ गए हैं। सवाल प्रतिष्ठा का है। आमिर की फिल्म कहां तक जाती है, प्रश्न यह है। आमिर खुद नए कीर्तिमान बनाते हैं और फिर खुद ही इसे ध्वस्त करते हैं। उनका मुकाबला खुद से है।
- दंगल के ट्रेलर पसंद किए गए हैं और दर्शकों को फिल्म के पूर्व ही पता है कि कैसी कहानी है, क्या विषय है। प्रस्तुतिकरण पर सारी बात टिकी हुई है। वैसे यदि आमिर फिल्म से जुड़े हैं तो मनोरंजन की पूरी गारंटी है। आमिर अपनी फिल्मों का चयन सोच समझ कर करते हैं और उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है।
- 23 दिसम्बर को 'दंगल' प्रदर्शित हो रही है। उस दिन छुट्टी नहीं है, बावजूद इसके बावजूद फिल्म शानदार ओपनिंग करेगी और पहले दिन के कलेक्शन जबरदस्त रहेंगे। पहले दिन के कलेक्शन 25 से 30 करोड़ रुपये के बीच रहने की संभावना है। दूसरे दिन भी लगभग यही आंकड़ा रहेगा। तीसरे दिन रविवार की छुट्टी है और फिल्म 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी छू सकती है। इस तरह से पहले वीकेंड में ही यह फिल्म सौ करोड़ क्लब का सदस्य बन जाएगी।
- पहला सप्ताह खत्म होने तक फिल्म दो सौ करोड़ के आंकड़े के आसपास रहेगी। इसके बाद का सफर फिल्म की गुणवत्ता पर निर्भर रहेगा। यदि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आती है तो लाइफ टाइम कलेक्शन 350 करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है।
- कुल मिलाकर 'दंगल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।