• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Aamir Khan, Box Office, PK, Salman Khan, Shahrukh Khan
Written By समय ताम्रकर
Last Updated : सोमवार, 5 जनवरी 2015 (11:52 IST)

आमिर खान : बॉक्स ऑफिस के किंग

आमिर खान : बॉक्स ऑफिस के किंग - Aamir Khan, Box Office, PK, Salman Khan, Shahrukh Khan
भले ही सलमान खान और शाहरुख खान के सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर प्रशंसकों की संख्या ज्यादा हो। विदेश में इन दोनों की लोकप्रियता का मुकाबला न हो। सदैव सुर्खियों में छाए रहते हों। बात बॉक्स ऑफिस की आती हो तो दोनों ही हीरो अपनी फिल्मों के आंकडों का डंका जोर-जोर से पीटते हो, लेकिन खामोशी से काम करने वाले आमिर खान हर बार उनको मात दे जाते हैं। बॉक्स ऑफिस के तो आमिर निर्विवाद रूप से किंग हैं। उनकी फिल्में आती हैं और नए कीर्तिमान रच जाती हैं। अब तो सलमान और शाहरुख की पहुंच आमिर तक नहीं रही है। आमिर खुद अपना ही मुकाबला कर रहे हैं।
 
सौ करोड़ क्लब की शुरुआत आमिर खान की फिल्म से ही हुई थी। गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ट्रेड को हैरत में डाल दिया। दो सौ करोड़ क्लब की पहली फिल्म भी आमिर अभिनीत 'थ्री इडियट्स' थी, जिसका रिकॉर्ड तोड़ने में शाहरुख और सलमान को पसीना आ गया। जब उनकी फिल्में आगे निकली तो तुरंत आमिर 'धूम 3' के रूप में आगे निकल गए। अब तीन सौ करोड़ क्लब की शुरुआत भी उनकी फिल्म 'पीके' से हुई है। 
आमिर अपनी ही फिल्मों के कीर्तिमान ध्वस्त कर रहे हैं। वे कहते हैं कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर उनका ध्यान नहीं होता है, लेकिन उनके नजदीकी बताते हैं कि आमिर पैनी निगाह रखते हैं और उसी के मुताबिक रणनीति बनाते हैं। इसमें कोई बुराई भी नहीं है। खास बात तो यह है कि वे कीर्तिमान बनाने के लिए फिल्में नहीं करते हैं बल्कि अपनी मनपसंद फिल्म कैसे कीर्तिमान बनाए इस पर ध्यान देते हैं। प्रचार के मामले में उनका अंदाज एकदम जुदा रहता है। पीके के लिए वे न तो कोई चैनल पर गए और न गली-गली घूमे, फिर भी उनकी फिल्म सबसे आगे निकल गई। 
 
ज्यादातर फिल्म सितारों का कंटेंट एक-सा रहता है, लेकिन आमिर की फिल्मों का विषय हटकर रहता है। गजनी कमर्शियल फॉर्मेट को ध्यान में रख कर बनाई गई थी, लेकिन उस तरह की कहानी भारतीय दर्शकों ने पहली बार देखी। थ्री इडियट्स और पीके के जरिये आमिर ने मनोरंजन के साथ संदेश भी दिया। एक समय पर वे एक फिल्म करते हैं और पूरी तरह अपने रोल में रम जाते हैं। अपना शरीर भूमिका के अनुरूप ढालते हैं। उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि उनकी उम्र हो चली है और वे ज्यादा से ज्यादा फिल्म कर धन कमाएं या हीरो के रूप में ज्यादा से ज्यादा फिल्में करें। वे अपनी कछुआ चाल से संतुष्ट हैं। 
 
असल बात तो ये है कि बॉक्स ऑफिस पर सफलता के लिए जहां सलमान फॉर्मूला फिल्मों से बाहर नहीं आना चाहते या शाहरुख भव्य फिल्मों के जरिये दर्शकों को आकर्षित करना चाहते हैं वहीं आमिर अपनी मनमाफिक फिल्में कर दोनों खानों को मात दे रहे हैं और बॉक्स ऑफिस किंग बने हुए हैं।  
 
यदि आमिर, सलमान और शाहरुख की पिछली तीन फिल्मों के आंकड़े देखें तो आमिर की फिल्मों ने ज्यादा व्यवसाय किया। गौर करने लायक बात यह है कि सलमान और शाहरुख की पिछली पांच फिल्में पिछले तीन वर्ष में रिलीज हुई है जबकि आमिर की पांच फिल्में पिछले छ:-सात वर्षों में रिलीज हुई हैं जब टिकट की दरें काफी कम थी, बावजूद इसके आमिर आगे खड़े हुए हैं। 
 
आमिर-सलमान-शाहरुख की पिछली पांच फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन
आमिर खान
पीके 300.00 करोड़ रु.
धूम 3 284.27 करोड़ रु.
तलाश 93.00  करोड़ रु.
3 इडियट्स 202.47 करोड़ रु.
गजनी 114.00 करोड़ रु.
कुल  993.74 करोड़

* पीके का कलेक्शन 300 करोड़ लिया गया है जबकि यह फिल्म अभी भी चल रही है। 
 
सलमान खान
किक 231.85 करोड़ रु.
जय हो 116.00 करोड़ रु.
दबंग 2 155.00 करोड़ रु.
एक था टाइगर 198.78 करोड़ रु.
बॉडीगार्ड 148.86 करोड़ रु.
कुल  850.49 करोड़ रु.

शाहरुख खान
हैप्पी न्यू ईयर 202.00 करोड़
चेन्नई एक्सप्रेस 227.13 करोड़
जब तक है जान 120.85 करोड़
डॉन 2 106.71 करोड़
रा.वन 114.29 करोड़
कुल 770.98 करोड़