रईस ने सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सौ करोड़ क्लब की यह 51 वीं फिल्म है। बात करते हैं लीड रोल निभाने वाले कलाकारों की, जिनकी फिल्में सौ करोड़ क्लब में शामिल हैं। हालांकि कुछ कलाकार इस सूची में ऐसे भी हैं जो मल्टी स्टार फिल्म का हिस्सा होने का कारण इस लिस्ट में आए हैं जबकि फिल्म की कामयाबी में उनका योगदान कुछ भी नहीं था। मिसाल के तौर पर- जॉन अब्राहम या अभिषेक बच्चन। वहीं 'मस्ती' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ऐसी फिल्में हैं जिनमें कोई बड़ा या लीड हीरो नहीं था।
1 फिल्म
सैफ अली खान - रेस 2
सिद्धार्थ मल्होत्रा - एक विलेन
फरहान अख्तर- भाग मिल्खा भाग
अर्जुन कपूर - 2 स्टेट्स
सुशांत सिंह राजूपत - एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी
2 फिल्म
रणवीर सिंह- गोलियों की रासलीला: रामलीला, बाजीराव मस्तानी
वरूण धवन- एबीसीडी 2, दिलवाले
जॉन अब्राहम- हाउसफुल 2, रेस 2
3 फिल्म
रितिक रोशन- अग्निपथ, कृष 3, बैंग बैंग
रणबीर कपूर- बर्फी, ये जवानी है दीवानी, ऐ दिल है मुश्किल
4 फिल्म
अभिषेक बच्चन- और रितेेश देशमुख
5 फिल्म
आमिर खान- गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके, दंगल
6 फिल्म
अक्षय कुमार- हाउसफुल 2, राउडी राठौर, हॉलिडे, एअरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रुस्तम
अजय देवगन- गोलमाल 3, सिंघम, बोल बच्चन, सन ऑफ सरदार, सिंघम रिटर्न्स, शिवाय
7 फिल्म
शाहरुख खान- रा.वन, डॉन 2, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, रईस
10 फिल्म
सलमान खान- दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, जय हो, किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान