शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
Written By India FM

माधुरी को पसंद आई 'भेजा फ्राय'

माधुरी को पसंद आई ''भेजा फ्राय'' -
धक-धक गाने से लोगों के दिलों को जीतने वाली माधुरी दीक्षित यशराज की बैनर तले बन रही फिल्म 'आजा नच ले' से वापसी कर रही हैं। अब वो पहले से भी कहीं ज्यादा तरोताजा और फिट नजर आने लगी हैं। दर्शक उनकी वापसी का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं।

हाल ही में पूर्णेन्दु मंडल की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुँची माधुरी ने बताया कि एल्यूस्ट्रेशन और पेंटिग्स का दौर हिन्दी सिनेमा के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है। जाने-माने चित्रकार एम.एफ हुसैन भी माधुरी से इतने प्रभावित हुए थे कि उनकी पेटिंग ही बना डाली थी। इस पर माधुरी हँसते हुए कहती हैं कि एम.एफ हुसैन को उनसे ज्यादा उनकी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' पसंद आई थी।

माधुरी संजय लीला भंसाली की 'देवदास' में अंतिम बार दिखी थीं। लेकिन सच तो यह है कि उनकी अंतिम हिट फिल्म यश चोपड़ा की 'दिल तो पागल है' थी। यूँ तो माधुरी का एक, दो, तीन... पर थिरकना, 'दिल' में कॉलेज की नकचढ़ी और चुलबुली लड़की, 'बेटा' का धक-धक.. गाना और 'हम आपके हैं कौन' की संवेदनशील भूमिका आज भी लोगों के जेहन में उतनी ही ताजा हैं। जब उनसे पूछा गया कि उनके दौर से अभी तक क्या परिवर्तन आया है तो उनका जवाब था कि तुलना में उनका कोई विश्वास नहीं। उनका मानना है कि तकनीक हमेशा आधुनिक होती जाती है। जो चीज आज है वो कल नहीं रहेगी। उस समय जो तकनीक, कैमरा, सेट्स इस्तेमाल होते थे, उससे भी अच्छी फिल्में बनाई जाती थी। माधुरी कहती हैं कि आज जिस तरह की तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है, वह बहुत ही अच्छा है। अब हम पहले से कहीं बेहतर फिल्में बनाने में सक्षम हैं।

माधुरी को न केवल अभिनय के लिए, बल्कि नृत्य के लिए भी उतनी ही सरहाना मिली है। उन्होंने नृत्य निर्देशकों की दो पीढ़ियों के साथ काम किया है। उनका मानना है कि पीढ़ियाँ भले ही बदली हैं, लेकिन प्रतिभा में कोई परिवर्तन नहीं आया है। उन्होंने सरोज खान के साथ कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन इसका अर्थ ये कतई नहीं है कि अन्य लोगों की प्रतिभा कमतर है।

माधुरी अपनी धमाकेदार वापसी यशराज बैनर की 'आजा नच ले' के साथ कर रही हैं। एक दशक पहले भी माधुरी ने यशराज के बैनर तले 'दिल तो पागल' जैसी हिट फिल्म में काम किया था। चीजें काफी बदल गई हैं। यशराज आज एक बड़ी फिल्म कंपनी बन गई है। माधुरी का मानना है कि उन्हें कंपनी की संज्ञा देना ठीक नहीं, क्योंकि वे दिल से फिल्में बनाते हैं। और हरेक फिल्म के ऊपर अपनी पूरी मेहनत लगा देते हैं। यशराज के साथ काम करके माधुरी काफी उत्साहित नजर आ रही हैं।

एक वक्त था, जब माधुरी का वजन इतना अधिक था कि अक्षय कुमार उन्हें 'दिल तो पागल है' की शूटिंग के दौरान मोटी कहकर बुलाते थे। लेकिन अब माधुरी पहले से कहीं ज्यादा स्लिम और फिट दिखती हैं। जब उनकी फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हँसते हुए कहा कि बच्चों के जन्म के बाद भी उन्होंने दौड़ना जारी रखा। उनके पति और उन्होंने तय किया है कि वे हमेशा इसी तरह फिट रहने का प्रयास करते रहेंगे।

जब उनसे पूछा गया कि अभी हाल की फिल्मों में उन्हें कौन-सी फिल्म सबसे अच्छी लगी, तो माधुरी का कहना था कि 'भेजा फ्राय' उन्हें पसंद आई। इसकी कॉमेडी उन्हें अन्य फिल्मों से हटकर लगी। हाल के कलाकारों में उन्होंने विद्या बालन और कोंकणा सेन का नाम लिया। लेकिन उनका यह भी कहना था कि काफी समय तक इंडस्ट्री से दूर रहने के कारण बहुत कम ही फिल्में देखने का मौका उन्हें मिल पाया है।

आगे की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उसका जवाब उन्होंने अपनी चिरपरिचित मुस्कान के साथ दिया।