शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. Honda made a record in sales of two-wheelers, sold 6 crores in 23 years
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मार्च 2024 (19:17 IST)

Honda ने बिक्री में बनाया कीर्तिमान, 23 सालों में बेचे 6 करोड़ Two Wheelers

Honda ने बिक्री में बनाया कीर्तिमान, 23 सालों में बेचे 6 करोड़ Two Wheelers - Honda made a record in sales of two-wheelers, sold 6 crores in 23 years
Honda made a record in sales : दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की घोषणा की। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि होण्डा ने 2001 में अपने पहले दोपहिया वाहन एक्टिवा के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया और इसके बाद कंपनी द्वारा रचा गया इतिहास सबके सामने है।
पिछले सालों के दौरान कंपनी ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और भारत के सबसे पसंदीदा दोपहिया ब्रांडो में से एक रूप में अपनी स्थिति को बनाए रखे हुए हैं। अपनी शुरूआत के बाद से एचएमएसआई इनोवेशन, गुणवत्ता एवं उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने में अग्रणी रही है और भारतीय उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज लाती रही है।
 
जून 2001 में अपना संचालन शुरू करने के बाद से होण्डा ने पिछले दो दशकों के दौरान भारतीय ग्राहकों को संतोषजनक सेवाएं प्रदान की हैं। 
 
कंपनी को पहले 1 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचने में 11 साल का समय लगा, इसके बाद यह गति तीन गुना हो गई और अगले तीन सालों में कंपनी 2 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई। 
 
अपनी शुरुआत के तकरीबन 16 सालों में, अप्रैल 2017 में कंपनी ने 3 करोड़ के आंकड़े को छू लिया। लेकिन अगले 3 करोड़ ग्राहक मात्र सात सालों में होण्डा के परिवार में शामिल हो गए और इस तरह तीव्र गति के साथ होण्डा मार्च 2024 में 6 करोड़ के ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंच गई।
 
इस उपलब्धि पर कंपनी के अध्यक्ष, एमडी एवं सीईओ सुत्सुमु ओतानी ने कहा कि ‘हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि एचएमएसआई अब 6 करोड़ से अधिक खुशहाल उपभोक्ताओं के परिवार का हिस्सा बन चुकी है। इस उपलब्धि को हासिल करना ब्राण्ड होण्डा में भारतीय उपभोक्ताओं के भरोसे एवं विश्वास की पुष्टि करता है। 
 
हमें इस उपलब्धि पर गर्व है और आने वाले समय में भी हम उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने और भारतीय दोपहिया उद्योग के विकास में सकारात्मक योगदान देने के लिए समर्पित हैं। एजेंसियां