गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. 2024 Hyundai Creta facelift launched at ₹11 lakh base price
Last Updated : बुधवार, 17 जनवरी 2024 (16:29 IST)

Hyundai Creta Facelift हुई लॉन्च, कीमत 11 लाख से शुरू, डिजाइन में अपडेट जानिए और क्या है नया

Hyundai Creta Facelift हुई लॉन्च, कीमत 11 लाख से शुरू, डिजाइन में अपडेट जानिए और क्या है नया - 2024 Hyundai Creta facelift launched at ₹11 lakh base price
2024 Hyundai Creta facelift launched : हुंडई (Hyundai) ने अपनी नई एसयूवी क्रेटा (Creta) को लॉन्च करने की घोषणा की। इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है। 2024 हुंडई क्रेटा को महत्वपूर्ण डिज़ाइन अपडेट के साथ-साथ ऐडास के साथ कंफर्ट और फीचर्स को भी अपडेट किया गया है। 
 
क्या इंजन में हुआ बदलाव : नई क्रेटा को पावर देने के लिए तीन इंजन विकल्प हैं, इसमें पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, दूसरा 1.5-लीटर डीजल और तीसरा नया विकल्प 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। गियरबॉक्स विकल्पों में एक मैनुअल, ऑटोमेटिक, सीवीटी, डीसीटी और एक क्लचलेस मैनुअल शामिल है। 
 
70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स : नई क्रेटा में कंफर्ट और फीचरों में 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फ़ंक्शन, पावर्ड सीटें, हवादार सीटें, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। सेफ्टी फीचरों के मामले में क्रेटा को 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, पार्किंग कैमरे और 19 फंक्शन के साथ लेवल 2 एडीएएस से लैस किया गया है।
 
25000 पर बुकिंग : अपडेटेड क्रेटा चुनने के लिए चार ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी।  ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। नई क्रेटा 7 ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। इसकी बुकिंग 25,000 रुपए की टोकन राशि पर शुरू हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन का 'X' अकाउंट हैक, मामला दर्ज