• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. Narendra Modi, Nitish Kumar
Written By
Last Modified: पटना , शनिवार, 17 अक्टूबर 2015 (23:10 IST)

मोदी से बोले नीतीश, लौटा दो पुराने ही दिन...

मोदी से बोले नीतीश, लौटा दो पुराने ही दिन... - Narendra Modi, Nitish Kumar
पटना। धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन के दो कद्दावर नेता नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना प्रहार तेज करते हुए दावा किया है कि बिहार विधानसभा के पहले दो चरणों के चुनाव में भाजपा को भारी नुकसान हुआ है।
बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट संदेश में शनिवार को कहा कि दस महीनों की लगातार गिरावट के बाद निर्यात इस वर्ष सबसे निचले स्तर पर चला गया है।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले लोकसभा चुनाव में अच्छे दिन आने के वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा, मोदी जी, अच्छे दिन तो छोड़िए, हमें हमारे पुराने दिन ही लौटा दीजिए। सारण जिला के बनियापुर में शनिवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने दावा किया कि जहां तक उन्हें जो जानकारी प्राप्त हुई है बिहार विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों में भाजपा को भारी नुकसान हुआ है।
 
उन्होंने कहा, भाजपा ने बिहार में हवा बनाने की कोशिश की, पर दो चरणों के मतदान ने उनकी हवा निकाल दी। बाद में पटना जिला के फुलवारी शरीफ में जदयू उम्मीदवार श्याम रजक के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन की एकजुटता की चर्चा करते हुए उसने बड़ी आसानी से सीटों का समझौता करते हुए यह चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ेंगे उस चेहरे को पेश कर दिया पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बीच एकजुटता नहीं होने के साथ उन्होंने अपना-अपना अलग-अलग घोषणा पत्र जारी किया और दो चरणों का चुनाव संपन्न होने के बाद भी कौन उनका नेता (मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार) होगा इस बारे में निर्णय नहीं कर पाएं हैं।
 
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री और भाजपा पर प्रहार करते हुए शनिवार को कहा कि जब भाजपा की दाल बिहार में नहीं गली तो उसने उसे महंगी कर दिया। वे गरीबों की थाली छीनकर पूंजीपतियों की जेब भर रहे हैं। (भाषा)