• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. Hardik Patel to Support Nitish Kumar in Bihar election
Written By
Last Modified: जमशेदपुर , रविवार, 27 सितम्बर 2015 (10:18 IST)

बिहार चुनाव में नीतीश का समर्थन करेंगे पटेल

Hardik Patel
जमशेदपुर। पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन करेंगे क्योंकि जदयू नेता उनके समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
 
हार्दिक ने कहा कि कुमार एक अच्छे मुख्यमंत्री हैं और हमारे समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। इसलिए चुनाव में हम उनका समर्थन करेंगे।
 
प्रदेश में जदयू, राजद और कांग्रेस के ‘महागठबंधन’ का मुकाबला भाजपा, लोजपा, आरएलएसपी और हम के गठबंधन से है।
 
हार्दिक ने कोटा आंदोलन के बारे में कहा कि वह इस आंदोलन को उसके तार्किक अंत तक ले जाने की कसम खा चुके हैं।
 
आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए गुजरात सरकार द्वारा घोषित पैकेज के बारे में हार्दिक ने कहा कि जो दिया गया है वह लॉलीपॉप है जबकि उनकी मांग है कि आरक्षण केवल जाति के आधार पर होना चाहिए।
 
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि वह पैकेज पर नाराजगी दर्ज कराने के लिए ‘लॉलीपॉप’ आंदोलन शुरू करेगे। इस बीच, उन्होंने पिछले छह दशकों में आरक्षण की समीक्षा की वकालत की है।
 
बतौर मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में गुजरात में विकास के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले डेढ़ दशक में अमीर और अमीर हुए हैं जबकि गरीब और गरीब होते चले गए। (भाषा)