• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2015
  4. Bihar Election 2015
Written By

चुनाव फॉर्म भरने हेतु विजय नक्षत्र

चुनाव फॉर्म भरने हेतु विजय नक्षत्र - Bihar Election 2015
लेखक : आचार्य पं. संदीप बर्वे

नादि काल से राजा, महाराजा युद्ध के लिए जाते समय सर्वप्रथम विजय नक्षत्रों का चयन करते थे जिससे शत्रु पर विजय प्राप्त होती थी। इन विजयी नक्षत्रों में ही राजा अपने शत्रु राजा पर आक्रमण पर राज्य अपने अधिकार में लेता था। 
इन नक्षत्रों में चुनाव का फॉर्म भरना प्रतिद्वंद्वी को स्तंभित करने वाला, मतदाता को आकर्षित करने वाला होकर पद प्राप्ति में सहायक होकर विजय दिलाता है।
 
अत: प्रत्याशी को अपना चुनावी फॉर्म निम्न वर्णित विजयी नक्षत्रों में ही भरना चाहिए:-
 
* रोहिणी
* मृगशीर्ष (मृगशिरा)
* पुनर्वसु
* पुष्य
* हस्त
* स्वाति
* धनिष्‍ठा
* शतभिषा
* रेवती