मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Tips For winged eyeline
Written By

Tips For winged eyeliner: इन आसान टिप्स को अपनाकर लगाएं परफेक्ट लाइनर

Tips For winged eyeliner: इन आसान टिप्स को अपनाकर लगाएं परफेक्ट लाइनर - Tips For winged eyeline
आंखों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए आईलाइनर का इस्तेमाल किया जाता है। नॉर्मल हो या पार्टी मेकअप, आईलाइनर के बिना आपकी आंखों की खूबसूरती अधूरी लगती है। परफेक्ट आईलाइनर आपको एक बेहतरीन लुक देने में मदद करता है।
 
लेकिन हम में से ऐसे कई लोग हैं, जो लाइनर लगाना तो चाहते हैं लेकिन खराब होने का डर उनमें बना रहता है। आईलाइनर लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है। लेकिन यदि आपके हाथ लाइनर लगाने के दौरान कांपते हैं, तो परफेक्ट लाइनर लगाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। पर घबराएं नहीं, हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप बिलकुल परफेक्ट आइलाइनर लगा सकती हैं।
 
यदि आप खड़े होकर लाइनर लगाने का प्रयास करती हैं तो ऐसा न करें। जब भी लाइनर लगाना हो तो आराम से कुर्सी पर बैठ जाएं फिर लाइनर लगाएं
 
चम्मच की मदद से भी आप लाइनर लगा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले तो उसके लंबे वाले हिस्से से आप अपना लाइनर विंग बना लीजिए। सबसे ज्यादा परेशानी लाइनर विंग बनाने में ही होती है। दोनों विंग परफेक्ट बनने के बाद आप चम्मच को उल्टा करके उसके घुमावदार हिस्से को आंखों पर रखकर अपना लाइनर लगा लें।
 
सेलो टेप की मदद से भी आप अपना लाइनर आसानी से लगा सकती हैं। हां, सुनने में आपको अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन यह आपको परफेक्ट लुक देने में मदद करेगा। इसके लिए आंखों के आखिर में विंग बनाने के लिए उसे थोड़ा टेढ़ा चिपका लें।
 
टेप की मदद से आपको विंग के लिए एक सीध मिल जाएगी। विंग बनाने के बाद आप आंखों के ऊपर लगाकर अपना लाइनर लगा सकती हैं।
 
जूड़ा पिन की मदद से भी आप परफेक्ट लाइनर लगा सकती हैं। इसके लिए आप पिन के सामने वाले हिस्से से विंग शेप बना लें फिर इसके हिसाब से आप आइलाइनर लगाएं।
 
सिग्नेचर फ्लेग स्टिकर की मदद से भी आप परफेक्ट आईलाइनर लगा सकती हैं। बस स्टिकर निकालिए और उसे अपनी पलकों से थोड़ा ऊपर चिपका लें। अब बची हुई जगह पर आप लाइनर लगाएं। इससे अगर आपका हाथ कांप भी रहा है तो आपका लाइनर फैलेगा नहीं। लाइनर सूखने के बाद ही स्टिकर को हटा लें।