• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Skin Care Routine
Written By

Skin Care Routine में शामिल करें लौंग का तेल और पाएं बेदाग त्वचा

Skin Care Routine में शामिल करें लौंग का तेल और पाएं बेदाग त्वचा - Skin Care Routine
लौंग रसोईघर में खाने के स्वाद को ही नहीं बढ़ाती है, बल्कि इसके अनेक स्वास्थ्य और सौंदर्य लाभ भी हैं। जी हां, लौंग के तेल का इस्तेमाल आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में भी किया जाता है। इसके आयुर्वेदिक गुण कमाल के हैं। लौंग में एंटीमाइक्रोबियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए अद्भुत होते हैं।
 
लौंग का तेल आपकी त्वचा को साफ रखने तथा इसमें निखार लाने के लिए गुणकारी है। यह त्वचा संबधी समस्या से निजात दिलाता है। आइए जानते हैं इसके बेशकीमती फायदों के बारे में...
 
लौंग का तेल चेहरे पर मुंहासों को रोकता है, साथ ही चेहरे पर पिम्पल्स के कारण दाग-धब्बों को भी कम करता है।
 
लौंग का तेल त्वचा के छिद्रों से सभी अशुद्धियों को साफ करता है, जो आगे ब्रेकआउट को रोकता है।
 
चेहरे पर किसी भी प्रकार की एलर्जी को कम करने के लिए लौंग के तेल का इस्तेमाल किया जाता है।
 
लेकिन ध्यान रहे, यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो इसका इस्तेमाल जरा सोच-समझकर करें।
 
जैसा कि हम बता चुके हैं कि लौंग के तेल से मुंहासों को ठीक किया जा सकता है। पर ध्यान रहे कि जहा मुंहासे हैं, वहीं इसका इस्तेमाल करें।
 
चेहरे से झाइयां मिटाने के लिए भी लौंग के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप खूबसूरत और यंग स्कीन चाहती हैं तो इसे अपने स्कीन केयर रूटीन में जरूर शामिल करें।
 
ये भी पढ़ें
Skin Care Tips : चेहरे की थकान को करें गायब, अपनाएं आसान टिप्स