शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. rakhi special skin tips 2021
Written By

Rakhi Beauty Care Tips : 1 दिन में लौट आएगी चेहरे की रंगत, बस करें ये 5 काम

Rakhi Beauty Care Tips : 1 दिन में लौट आएगी चेहरे की रंगत, बस करें ये 5 काम - rakhi special skin tips  2021
भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच में अक्सर महिलाओं के लिए टाइम निकालना मुश्किल हो जाता है। लेकिन भारतीय किचन में कई सारे सामान मौजूद है जिनसे आप एक दिन में ही चेहरे का ग्लो बढ़ा सकते हैं। यह उपाय आप राखी या अन्य किसी भी त्योहार पर आजमा सकती हैं। खैर, राखी में कुछ ही दिन शेष है लेकिन अभी तक पार्लर जाने का टाइम नहीं मिला है।  ऐसे में आप घर पर ही घरेलू उपाय से भी चेहरे की रंगत वापस पा सकती है। आइए जानते हैं कैसे - 

- दही बेसन - वक्त की कमी के चलते आप चेहरे पर 10 मिनट के लिए दही बेसन आराम से लगा सकते हैं। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इसके बाद चेहरे पर  मॉइस्चराइजर क्रीम लगा लें।

पानी की भाप - चेहरे को एकदम क्लीन बनाने के लिए शक्कर और टमाटर से चेहरे का स्क्रब करें।  इसके बाद मॉइश्चराइजर क्रीम की मदद से उसे हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें । मसाज करने के बाद चेहरे को गर्म पानी से भाप दें। चेहरा खिल उठेगा।

दही और काली मिर्च - चेहरे पर जमी टैनिंग को हटाने के लिए नहीं और काली मिर्च का पैक लगा सकते हैं। एक चम्मच दही ले और उसमें चुटकी भर काली मिर्च मिक्स करें, दोनों को एक कण करने के बाद चेहरे पर एक जैसा करके लगा ले ।  15 मिनट तक चेहरे पर ही लगा रहने दें ।  इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो ले और मॉइश्चराइजर क्रीम लगा लें।

आलू का रस - जी हां, अगर आप अपने चेहरे, हाथ पैर पर मौजूद टैनिंग से परेशान हो गए हैं तो आलू का रस लगा सकते हैं ।  आलू का रस लगाने से आंखों के नीचे डार्क सर्कल समाप्त हो जाते हैं, चेहरे और बॉडी पर जमी टैनिंग निकालने में आसानी होती है। आलू को कद्दूकस रस निकालने और रुई की मदद से उसे चेहरे पर लगा ले । 15 मिनट लगा रहने दें इसके बाद ठंडे पानी से फेस को  धो लें। इसके बाद अपने चेहरे को साफ करें और एलोवेरा जेल लगाकर गर्म पानी की भाप लें।  

भरपूर पानी पिएं - ग्लोइंग स्किन के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी होता है। पानी की कमी होने पर स्किन ड्राई हो जाती है ,मासूमियत खो जाती है और समय से पहले रिंकल और झाइयां दिखने लगती है इसलिए अच्छी सेहत और सौंदर्य के लिए दिन में कम से कम 8 गिलास पानी जरूर पिएं।