• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. malai and nimbu face pack
Written By

बेदाग, सुंदर चेहरे के लिए आजमाएं मलाई-नींबू का ये होममेड फेस पैक

बेदाग, सुंदर चेहरे के लिए आजमाएं मलाई-नींबू का ये होममेड फेस पैक - malai and nimbu face pack
चेहरे पर जमी ना दिखने वाली गंदगी को हटाने के लिए आपको हर बार पार्लर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप घर पर भी कुछ ऐसे फेस पैक तैयार कर सकती है जो घर बैठे आपको पार्लर वाला ट्रीटमेंट दे देंगे। ऐसा ही एक होममेड फेस पैक है मलाई-नींबू का पैक। आइए, जानें इसे तैयार करने की आसान सी विधि -
 
1 मलाई और नींबू का पैक बनाने के लिए 2 चम्मच दूध की मलाई में नीबू का रस तब तक डालकर हिलाते रहे जब तक कि यह मिश्रण घी जैसा न बन जाए।
 
2 अब इस पैक को चेहरे व गर्दन पर लगाकर ऊंगलियों से धीरे-धीरे मलते रहें।

 
3 पैक को 15 मिनट लगाए रखने के बाद गुनगुने पानी से उसे धो लें। 
 
4 इस पैक को लगाने से आपकी त्वचा पर जमे मैल की सफाई होती है और चेहरे की चमक भी बढ़ती है।