रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. makeup mistakes to avoid on valentine date
Written By

वेलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड से मिलने जा रही हैं? तो तैयार होते हुए भूलकर भी न करें ये गलतियां

वेलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड से मिलने जा रही हैं? तो तैयार होते हुए भूलकर भी न करें ये गलतियां - makeup mistakes to avoid on valentine date
अगर वेलेंटाइन डे पर आपका प्लान बॉयफ्रेंड से मिलने का है, तो बेशक आप बहुत उत्साहित होंगी और आपने काफी कुछ सोच रखा होगा। इस दिन आप खूबसूरत भी दिखना चाहेंगी, लेकिन हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी गलतियां जो मेकअप करते हुए अक्सर लड़कियां करती हैं और इन्हीं गलतियों की वजह से वे अपने चेहरे का आकर्षण खो देती हैं।
 
अगर आप भी तैयार होते हुए इनमें से कोई गलती करती हैं, तो इन्हें करने से बचें -
 
1 अगर फाउंडेशन जरुरत से ज्यादा और स्किन टोन से मैच किए बिना ही लगा देती है, तो आपका चेहरा पीला-पीला सा दिखेगा। फिर इसके बाद मेकअप की जो भी स्टेप्स करेंगी, सब बर्बाद हो जाएंगी।
 
2 अगर चेहरे के दाग-धब्बे छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करती हैं, तो ध्यान दें कि अगर स्किन टोन के मेच नहीं करता हुआ कंसीलर लगाएंगी तो चेहरे पर जगह-जगह पैचेस दिखेंगे।
 
3 ब्लशर ज्यादा लगाने से आप अधिक खूबसूरत लगेंगी ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इसे भी सही मात्रा में ही फेस पर लगाएं वरना चेहरा जोकर जैसा लग सकता है।
 
4 त्वचा के रंग के अनुसार ही लिपस्टिक के कलर का चयन करें, नहीं तो आप हंसी का पात्र बन सकती हैं।
 
5 मेकअप करने के लिए सही स्थान का चयन करें। ऐसी जगह जहां पर्याप्त रोशनी हो, जिससे कि मेकअप के दौरान सही अंदाजा मिलता रहे कि मेकअप सही हो रहा है या नहीं।