सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Beauty Benefits Of Sugar
Written By WD

चीनी बढ़ाएगी खूबसूरती... ये रहे 5 जादुई टिप्स

चीनी बढ़ाएगी खूबसूरती... ये रहे 5 जादुई टिप्स - Beauty Benefits Of Sugar
चीनी आपके मुंह का स्वाद तो मीठा करती ही है, आपकी त्वचा और खूबसूरती को भी मीठे फायदे पहुंचाने में यह किसी ब्यूटी उत्पाद से कम नहीं है। अगर आप भी पाना चाहते हैं इसके ब्यूटी बेनिफिट, तो फिर देर किस बात की! जल्दी से जान लीजिए खूबसूरती के लिए चीनी के यह 5 फायदे - 
 

1 मृत त्वचा हटाने और त्वचा को खिला-खिला दिखाने के लिए चीनी को नींबू के रस और जैतून के तेल से साथ मिलाकर लगाएं, और बेहद हल्के हाथ से मसाज करें।
 
2 चेहरे पर चमक और ग्लो लाने के लिए चीनी और कॉफी को एक साथ मिलाकर त्वचा पर लगाएं और कुछ देर बाद मसाज करें।  

3 चीनी को शहद, कॉफी, बादाम के तेल में मिलाकर लेप तैयार करें और इस लेप को त्वचा के निशानों या स्ट्रेच मार्क्स पर लगाएं। जल्दी ही इसका लाभ पाएं।

4 अनचाहे बालों से बचने के लिए चीनी और नींबू के रस को मिलाकर गर्म करें और वैक्स तैयार करें। अब इसे हल्का गुनगुना ही त्वचा पर लगाएं और पट्ट‍ियों से बालों को निकाल लें।
5 नर्म और गुलाबी होंठों के लिए पिसी हुई शक्कर को नारियल तेल व नींबू के रस में मिलाकर होंठों पर हल्के हाथ से स्क्रबिंग करें। चाहें तो इसमें चुकंदर का रस मिला लें, इससे होंठ गुलाबी हो जाएंगे।