शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Avoid lipstick stains on tooth by these 4 ways
Written By

इन 4 तरीकों से लिपस्टिक के दाग को दांतों पर लगने से बचाएं

इन 4 तरीकों से लिपस्टिक के दाग को दांतों पर लगने से बचाएं - Avoid lipstick stains on tooth by these 4 ways
आपके साथ भी कभी-न-कभी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आप होठों पर लिपस्टिक लगा रही हो और वह दांतों पर भी लग गई हो। लिपस्टिक लगाकर आपके होठ तो खूबसूरत दिखते हैं लेकिन जैसे ही आप कुछ बोलने के लिए अपना मुंह खोलती हैं, तो दांतों पर लगी लिपस्टिक सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है और आपको शर्मिंदा होना पड़ता है। यदि आप इस स्थिति से  बचना चाहती हैं, तो जानिए दांतों से लिपस्टिक को दूर रखने के तरीके-
 
1. मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, यह इधर-उधर नहीं फैलती है।
 
2. अगर आपके दांतों में लिपस्टिक अक्सर लग जाती हो,ऐसे में आप क्रीम और सैटिन लिप कलर्स से दूर ही रहें। ये कलर दांतों पर लगने पर मैल जमने के समान दिखाई दे सकते है।
 
3. लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर जरूर लगाएं। इससे लिपस्टिक लाइन के बाहर नहीं आएगी और दांतों पर फैलेगी भी नहीं।
 
4. लिपस्टिक लगाने के लिए लिप ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे लिपस्टिक एकदम अच्छे से लगती है और दांत में दाग भी नहीं लगते।