गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 4 tips to remove faded mehendi
Written By

पुरानी मेहंदी कैसे हटाएं : 4 घरेलू नुस्खे आजमाएं

पुरानी मेहंदी कैसे हटाएं : 4 घरेलू नुस्खे आजमाएं - 4 tips to remove faded mehendi
खुद की या परिवार में किसी खास की शादी हो, भारतीय समाज में हाथ-पैरों पर मेहंदी जरूरी लगाई जाती है। मेहंदी लगाने के कुछ दिनों तक तो हाथ व पैर बहुत खूबसूरत लगते हैं लेकिन जब मेहंदी का रंग धीरे-धीरे निकलने लगता है, उस समय वह अजीब-सी दिखने लगती है। ऐसी स्थिति के लिए हम आपको बता रहे हैं महंदी को निकालने के कुछ घरेलू उपाय -
 
 
1 अजीब-सी दिख रही मेहंदी को निकालने के लिए आप नींबू के दो टुकड़े करके उसे अपने हाथों-पैरों पर कुछ समय के लिए धीरे-धीरे मसाज करें। नींबू में ब्लीचिंग तत्व पाए जाते हैं, जिससे मेहंदी का रंग जल्दी हटने में मदद मिलती है।
 
2 जहां मेहंदी लगी है उस हिस्से पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर धीरे-धीरे रगड़ें, फिर हल्के गीले कपड़े से हाथ व पैर को साफ कर लें। इसे दिन में 2 बार दोहराएं।

 
3 नींबू की ही तरह बेकिंग सोडा भी एक ब्लीचिंग एजेंट है। आप बेकिंग सोडा और नींबू को बराबर मात्रा में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और इसे हाथों और पैरों पर पांच मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें। हालांकि इसके बाद आपके हाथ व पैर थोड़े ड्राय हो जाएंगे इसलिए इसे आजमाने के बाद आप हाथ-पैरों पर मॉइश्चराइजर लगा लें।
 
 
4 ऐंटीबैक्टीरियल साबुन से बार-बार हाथ और पैर धोने से भी मेहंदी का रंग जल्दी फींका होता है।