• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
  6. सुंदरता पाएँ ऐसे
Written By WD

सुंदरता पाएँ ऐसे

खूबसूरत आप माशाअल्लाह

Beauty Tips For You | सुंदरता पाएँ ऐसे
- नीता राव

NDND
हर मौसम त्वचा के लिए नई चुनौतियाँ लेकर आता है। आपको चाहिए उचित देखभाल के तरीके। लेकिन क्या करें, क्या न करें के चक्कर में रह जाती हैं। हर मौसम में रूप को मिलना चाहिए ऐसा निखार कि देखने वाले बस देखते ही रह जाएँ। नियमित देखभाल और खान-पान का विशेष ध्यान रखना इसके गुरुमंत्र हैं। इसके अलावा इन्हें आजमाएँ-

खीरा, टमाटर और लाल गाजर का रस समान मात्रा में लेकर 15-20 दिनों तक चेहरे पर रोज लगाएँ। धीरे-धीरे चेहरे की रंगत निखरने लगेगी।

पुदीने का रस नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे हल्के पड़ जाते हैं।

कच्चे आलू के रस को त्वचा पर कुछ दिन नियमित मलने से झुर्रियाँ धीरे-धीरे दूर हो जाती हैं।

केले को मसल लें। इसमें थोड़ा-सा शहद और एक-दो बूँदें ग्लिसरीन की मिलाकर चेहरे पर मसाज करें, त्वचा कांतिमय हो जाएगी।