नाजुक लबों के लिए नाजुक केयर
ब्यूटी केयर टिप्स
आती हुई गर्मियों का सबसे अधिक असर होठों पर पड़ता। होंठों का कटना- फटना आम समस्या बन जाती है। होठों के फटने से पूरे चेहरे का सौंदर्य चौपट हो जाता है। चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए होठों का स्वस्थ होना जरूरी है। गर्मी के अतिरिक्त और कारण भी हो सकते हैं, जिनसे होंठ की त्वचा खराब होकर फट जाती है, उन पर पपड़ी जमी रहती है या दरारें पड़ जाती हैं। होठों की त्वचा बहुत ही कोमल और पतली होती है। इस जगह कोई ऐसी ग्रंथि नहीं होती, जो इन्हें चिकना बनाए रख सके। नमी की कमी ही होठों के सूखने और फटने का मुख्य कारण होती है। यदि आपका खानपान गलत है और किसी रोग से पीड़ित हैं तो आपके होंठ ही इसका सबूत दे देते हैं। पर यदि आप सचेत हैं तो अपनी इस समस्या को आने से पहले ही रोक सकती हैं। यदि आपके होंठ फट चुके हैं तो उन्हें ठीक करने पर ध्यान दें। जैतून का तेल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन या चार बार फटे होठों पर लगाएँ। तीन-चार दिन नियमित उपचार करने पर आपके होठों की दरारें भरने लगेंगी या भर जाएँगी।