इन दिनों बनाए रखें चेहरे की नमी
गर्मियों के मौसम में बढ़ता तापमान शरीर की नमी सोख लेता है। इसका सबसे बुरा असर चेहरे पर दिखाई देता है। यह तो हो नहीं सकता कि आप पूरी गर्मियाँ घर की चार दीवारी के बीच ही बिता दें। इसलिए बाहर भी निकलें लेकिन पूरी तैयारी के साथ। इस मौसम का सामना करने के लिए आपको पहले से तैयारी करना चाहिए।
चेहरे की त्वचा का तापमान ठंडा रखने के लिए पानी और सनस्क्रीन क्रीम आपके पास जरूर होना चाहिए। बाहर जरूर निकलें लेकिन चेहरे पर सीधी धूप न पड़े इसके लिए बड़े साइज का हैट रखें। नमी बनाए रखें अक्सर यह होता है कि सर्दियों में खरीदी गई हैवी क्रीम गर्मियों के मौसम तक बची रह जाती है। आप भी पहले इसी क्रीम को खत्म करना चाहती हैं। दरअसल यही मुसीबत की जड़ बन जाती है। मौसम की शुरुआत से ही त्वचा की नमी बनाए रखने वाली माइश्चराइजिंग क्रीम खरीद लें। त्वचा की नमी बरकरार रहती है पानी से, इसलिए नहाने में थोड़ा अधिक वक्त लगाएँ।