शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Obese turkey governor, Governor restricts lift use to fight obesity
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 जनवरी 2015 (15:16 IST)

मोटापे से परेशान गवर्नर का तुगलकी फरमान

मोटापे से परेशान गवर्नर का तुगलकी फरमान - Obese turkey governor, Governor restricts lift use to fight obesity
खबरें हैं कि तुर्की में पश्चिमी प्रांत एडिर्न के गवर्नर ने सरकारी इमारतों में पहली तीन मंज़िलों पर चढ़ने के लिए लिफ्ट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। डेली सबाह वेबसाइट के मुताबिक़, गवर्नर दुरसुन अली साहीन मोटापे के ख़िलाफ़ मुहिम चला रहे हैं और चाहते हैं कि आम लोग भी इसका हिस्सा बनें। अस्पताल और नर्सिंग होम्स की इमारतों पर यह रोक लागू नहीं होगी।
 
यह प्रतिबंध उन लोगों पर भी लागू नहीं होगी जो स्वास्थ्य कारणों से सीढ़ियां नहीं चढ़ सकते हैं। डेली सबाह वेबसाइट के अनुसार, गवर्नर साहीन का कहना है कि लिफ्ट की बजाए सीढ़ियों से चढ़कर ज़िंदगी में एक अतिरिक्त दिन जोड़ा जा सकता है। इस पहल का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। इससे बिजली का खर्च भी बचेगा।
 
उनका यह भी कहना है कि भविष्य में इस प्रतिबंध को निजी इमारतों पर भी लागू किया जा सकता है। लिफ्ट प्रतिबंध पर अमल के लिए सार्वजनिक इमारतों में लिफ्ट सुपरवाइज़र्स तैनात किए जाएंगे। तुर्की में सोशल मीडिया पर इस प्रतिबंध पर काफ़ी चर्चा हो रही है।
 
ट्विटर पर मुरत वाय कहते हैं कि तुर्की में ये प्रतिबंध काम नहीं आएगा। लोग लिफ्ट से चौथी मंजिल तक जाएंगे और एक मंज़िल उतरकर तीसरी मंज़िल पर आ जाएंगे।
 
एडिर्न में बीते साल भी एक अनोखी पहल की गई थी। बीजीएन न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, तब गवर्नर साहीन ने कॉफी शॉप में दो शुगर क्यूब्स एक साथ देने पर प्रतिबंध लगा दिया था।