बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. बाबा आमटे
Written By भाषा
Last Updated :चंडीगढ़ (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:45 IST)

महान समाज सुधारक थे आमटे-हुड्‍डा

महान समाज सुधारक थे आमटे-हुड्‍डा -
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्रसिंह हुड्डा ने बाबा आमटे के नाम से लोकप्रिय प्रसिद्ध समाजसेवी मुरलीधर देवीदास आमटे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

हुड्डा ने शोक संदेश में बाबा आमटे को एक महान सामाज सुधारक बताते हुए कहा कि उन्होंने देश में पर्यावरण के प्रति जागरूकता की लौ जगाने के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों की सेवा खासतौर से कुष्ठ रोगियों के पुनर्वास के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

एक प्रसिद्ध गाँधीवादी होने के साथ ही उन्होंने पूरे देश के लोगों को समाजसेवा के माध्यम से जोड़ने का भी काम किया। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक सहानुभूति और संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।