• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. aacharya satyendra das on viral ramlala idol
Last Updated : शनिवार, 20 जनवरी 2024 (11:31 IST)

क्या असली है वायरल हुई रामलला की मूर्ति, आचार्य सत्येंद्र दास ने दिया बड़ा बयान

क्या असली है वायरल हुई रामलला की मूर्ति, आचार्य सत्येंद्र दास ने दिया बड़ा बयान - aacharya satyendra das on viral ramlala idol
ayodhya ram mandhir news : अयोध्‍या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। लोगों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह चरम पर है। इस बीच सोशल मीडिया पर प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही रामलला की मूर्ति लीक होने संबंधी दावा किया जा रहा है। कहीं मूर्ति पर आंखों में पट्‍टी बंधी नजर आ रही है तो कहीं खुली आंखों वाली मुर्ति दिखाई दे रही है। अब इस मामले में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का बयान भी सामने आया है।
 
आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने से पहले भगवान राम की मूर्ति की आंखें दिखाई नहीं जा सकतीं। जिस मूर्ति में भगवान राम की आंखें देखी जा सकें, वह असली मूर्ति नहीं है। उन्होंने स्पष्‍ट कहा कि प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले नेत्र नहीं खुलेंगे। यदि ऐसी तस्वीर आ रही है तो इसकी जांच होगी कि ऐसा किसने किया।
 
इस बीच, दावा किया जा रहा है कि 22 जनवरी से पहले ही रामलला की मूर्ति का फोटो सार्वजनिक हो गया है। मीडिया और सोशल मीडिया पर 3 तरह की मूर्तियां दिखाई दे रही हैं। जबकि, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही सामने आनी थी।
 
अलग-अलग लोगों ने दावा किया जा रहा है कि यह वही मूर्ति है, जिसकी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है। हालांकि गर्भगृह में रामलला की मूर्ति विराजित की गई है। उस मूर्ति की भी 2 तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं। एक मूर्ति में रामलला की आंखों पर पट्‍टी बंधी हुई दिखाई दे रही है, जबकि एक में पूरी मूर्ति ढंकी हुई है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Share bazaar News: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक मजबूत, निफ्टी 21,700 के स्तर के करीब