गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
Written By ND

लोटस इवोरा 414 ई हायब्रिड

लोटस इवोरा 414 ई हायब्रिड -
FILE
लोटस कंपनी की इस कार में भविष्य की कारों की झलक मिलती है। हायब्रिड कार होने के कारण इलेक्ट्रॉनिकली कई प्रकार के इनोवेशन इस कार में हैं। अभी यह कंसेप्ट कार है, पर भविष्य में इसके बाजार में आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसमें पावर और लुक्स काफी अच्छा बैलेंस है।

* कार 0-60 एमपीएच 4 सेकंड के भीतर तय कर लेती है।

* हायब्रिड रेंज 483 किमी है।

* इसमें स्पोर्ट्‍स मोड भी दिया गया है, जिसमें 7 स्पीड पैडल शिफ्ट भी लगा है।

* हेलोसोनिक इंटरनल व एक्सटर्नल साउंड सिंथेसिस प्रणाली भी है।

* इसका रुफ ग्लास का बना है। इस कारण ड्राइव करने का मजा ही अलग है।

* इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो कि रियर के दोनों व्हील्स को चलाती है।

* कार में लिथियम पोलीमार बैट्री लगाई गई है और वह भी कार के मध्य में, जिसमें बैलेंस सही रह सके।

* कार में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर इंजिन लगा है और यह खासतौर पर हायब्रिड कार के लिए ही बनाया गया है।