गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
Written By ND

लोटस इलान कन्सेप्ट

लोटस इलान कन्सेप्ट -
ND
लोटस इलान स्पोर्ट्स कार है, जो उच्च क्षमता वाली स्पोर्ट्स कार की श्रेणी में आती है। कंपनी ने कार में कुछ ऐसे प्रयोग भी किए हैं, जिसके कारण कार को सामान्य रूप से भी चलाया जा सकता है। इसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि कोई तेज धावक दौड़ लगाने के लिए तैयार है। कार की बॉडी भी इतनी खूबसूरत है कि देखते ही बनती है।

कार बनाने वाली कंपनी ने स्पोर्ट्‌स कार में ही हायब्रिड का विकल्प भी रखा है। साथ ही इसमें दो लोगों के अलावा चार लोगों के बैठने वाला विकल्प भी मौजूद है। लोटस इलान का वजन भी मात्र 1295 किलोग्राम रखा गया है। इस कारण इसकी गति काफी तेज है।

कंपनी के अनुसार कार को वे 2013 के मध्य में बाजार में उतारेंगे। इस कार को बनाते समय इस बात का खासा ध्यान रखा गया है कि यह केवल स्पोर्ट्स कार के रूप में न लोकप्रिय हो, बल्कि इसे लोग अपने परिवार के साथ भी प्रयोग कर सके। कंपनी ने कार के बारे में थोड़ी-बहुत ही जानकारी दी है और 2013 की गर्मियों तक इसकी बुकिंग ली जाएगी और इसके तत्काल बाद कार का प्रॉडक्शन आरंभ हो जाएगा।

इंजन : इसमें 4.0 लीटर वी6 प्रेशर चार्ज्ड इंजन लगा है। पेट्रोल के अलावा हायब्रिड का विकल्प भी है। केईआरएस हायब्रिड टेक्नॉलॉजी का प्रयोग किया गया है।

ट्रांसमिशन : 7 स्पीड़ डीसीटी
टॉप स्पीड : 310 किमी प्रतिघंटा
0-100 किमी/प्रति घंटाः 3.5 सेकंड
(नईदुनिया)