मारूति यानी भरोसा और नई टेक्नोलॉजी। मारूति ने अब तक कई बेहतरीन कारें दी हैं और इसी कड़ी में मारूति आर 3 जल्द ही सड़कों पर नजर आएगी। मारूति ने अपनी इस मल्टी यूटिलिटी व्हीकल को जल्द बाजार में उतारने के बारे में कहा था। इतना ही नहीं दिल्ली में आयोजित ऑटो शो में इसे प्रदर्शित भी किया था। मारूति ने इस कार का कंसेप्ट वर्जन प्रदर्शित किया था।
कार अपने आप में अलग नजर आती है और एमयूवी सेगमेंट में इस कार के आने से काफी हलचल मच सकती है।