शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. toyota Glanza
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 जून 2019 (16:25 IST)

टोयोटा ने लांच की प्रीमियम हैचबैक कार ग्लांजा, जानिए कार से जुड़ीं 6 खास बातें

टोयोटा ने लांच की प्रीमियम हैचबैक कार ग्लांजा, जानिए कार से जुड़ीं 6 खास बातें - toyota  Glanza
नई दिल्ली। प्रीमियम श्रेणी के यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने गुरुवार को भारत में बीएस छह मानकों पर आधारित अपनी नई प्रीमियम हैचबैक कार ग्लांजा लांच करने की घोषणा की। इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम शुरुआती कीमत 7.22 लाख रुपए है। जानिए इस कार से जुड़ी 6 खास बातें..  
- टोयोटा किर्लोस्कर इस कार के जरिए हैचबैक श्रेणी की कार बाजार में प्रवेश करते हुए मारूति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज और हुंडई आई 20 कार को टक्कर देगी।
- इस कार में पांच स्पीड मैनुअल ट्रासंमिशन और सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी ने चार सिलेंडर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया है।
- ग्लांजा के चार मॉडल जीएमटी, जीसीवीटी, वीएमटी और वीसीवीटी उतारे गए हैं। 
- अत्याधुनिक लिऑन बैटरी के साथ जीएमटी कार 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी जबकि सीवीटी मॉडल 19.56 किलोमीटर और वी एमटी कार 21.01 किलोमीटर का माइलेज देगी।
- कंपनी ने सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए डुअल एयरबैग को अनिर्वाय बनाया है। एबीएस, ईबीएस और बीए का भी उपयोग किया गया है।
- इसके अतिरिक्त टोटल इफेक्टिव कंट्रोल प्रौद्योगिकी का भी प्रयोग किया गया है। इसमें अत्याधुनिक इंफोटेंमेंट सिस्टम भी लगाया गया है।