मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Tesla in talks to set up a factory in India, EV prices might start at Rs 20 lakh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (18:43 IST)

Elon Musk का बड़ा ऐलान- भारत में कार फैक्टरी शुरू करेगी Tesla, हर साल तैयार होगी 5 लाख इलेक्ट्रिक कारें, कीमत होगी 20 लाख रुपए

Elon Musk का बड़ा ऐलान- भारत में कार फैक्टरी शुरू करेगी Tesla, हर साल तैयार होगी 5 लाख इलेक्ट्रिक कारें, कीमत होगी 20 लाख रुपए - Tesla in talks to set up a factory in India, EV prices might start at Rs 20 lakh
अरबपति व्यवसायी एलन मस्क की टेस्ला (Tesla) भारत में कार फैक्टी शुरू करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत सरकार से बातचीत शुरू कर दी है।
 
ड्राइवर-लेस कारें बनाने के लिए मशहूर टेस्ला भारत में 5,00,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की सालाना क्षमता वाली कार फैक्टी लगाना चाहती है। कंपनी भारत में 20 लाख से शुरू होने वाली कारों का निर्माण करना चाहती है।
 
दावा किया जा रहा है कि कंपनी हिन्दुस्तान को एक्सपोर्ट बेस के तौर पर इस्तेमाल करने पर भी विचार कर रही है। उसकी योजना इन्डो-पैसिफिक इलाके के मुल्कों में भारत से ही कारें भेजने की है।
 
पिछले माह अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद मस्क ने कहा था कि उनकी अगले साल भारत जाने की योजना है। यह पूछे जाने पर कि क्या टेस्ला (वाहन कंपनी) भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी, मस्क ने कहा कि वे अगले साल देश की यात्रा की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी।
 
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता है। चीन और अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच भारत खुद को अमेरिकी कंपनियों के लिए वैकल्पिक निवेश गंतव्य के रूप में पेश कर रहा है।