सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. tamilnadu boy buys dream bike of more than 2 lakhs with rs 1 coins
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मार्च 2022 (18:03 IST)

बोरी भर सिक्कों से खरीदी ड्रीम बाइक, 1-1 रुपए के इतने सिक्के, गिनने में लगे 10 घंटे

बोरी भर सिक्कों से खरीदी ड्रीम बाइक, 1-1 रुपए के इतने सिक्के, गिनने में लगे 10 घंटे - tamilnadu  boy buys dream bike of more than 2 lakhs with rs 1 coins
चेन्‍नई। एक युवक ने 1-1 रुपए के इतने सारे सिक्‍के जुटा लिए कि वह अपनी सपनों की बाइक खरीद सके। वह सिक्कों से भरा बोरा लेकर शोरूम पहुंचा जहां उसने ड्रीम बाइक खरीद पर बात की।

उसके बाद पेमेंट करने के लिए अपने बोरे-भर सिक्‍के सामने रख दिए और कहा गिन लीजिए...ये बाइक की कीमत का पूरा पैमेंट। मामला तमिलनाडु का है जहां वी बूपति नाम के युवक को अपने सपनों की बाइक खरीदनी थी।

बूपति एक यूट्‍यूबर है। बूपति का कहना है कि वह अपने सपनों की बाइक इस तरीके से खरीदना चाहता था कि लोग उसे याद रखें। इसके लिए उसने एक रुपए के सिक्कों को इतनी बड़ी संख्‍या में जुटाया कि देखने वाले दांतों तले उंगली दबा लें।

सिक्कों से भरे बोरे देखकर बाइक के शोरूम में मौजूद लोग हैरान रह गए। सभी सिक्के गिनने में जुट गए। 10 लोगों ने मिलकर उसके सिक्के गिने। सभी सिक्‍के 1-1 रुपए के थे। युवक ने इन्हें कई सालों में इकट्ठा किया था। शोरूम मालिक ने भी 1 रुपए के सिक्कों के बदले में उसे एक डोमिनार 400 सीसी बाइक बेचने पर की रजामंदी दे दी।

उसके बाद बूपति और उसके दोस्त एक मिनी वैन में बोरे में भरे सिक्कों को शोरूम में लेकर आए। बूपति जब शोरूम पहुंचा तो वहां सिक्‍के गिने गए। वो कुल 2.6 लाख रुपए थे। इन्हें गिनने में 10 घंटे से ज्यादा का समय लगा।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान की संसद में PM इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश