• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. S Jupiter now gets idling engine start / stop
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (19:40 IST)

TVS Jupiter ZX नई टेक्नोलॉजी के साथ हुआ लांच, कंपनी ने कहा- बेहतर होगा स्कूटर का माइलेज

TVS Jupiter ZX नई टेक्नोलॉजी के साथ हुआ लांच, कंपनी ने कहा- बेहतर होगा स्कूटर का माइलेज - S Jupiter now gets idling engine start / stop
टीवीएस (TVS) मोटर कंपनी ने मंगलवार को एक नया प्रौद्योगिकी मंच टीवीएस इंटेलीगो पेश किया। यह प्रौद्योगिकी अधिक समय रुकने पर इंजन को स्वत: बंद कर देती है।
 
कंपनी ने कहा कि नया TVS intelliGO प्लेटफॉर्म न केवल बेहतर माइलेज देने का दावा करता है बल्कि एमिशन को भी कम करेगा।
 
टीवीएस ने सबसे पहले intelliGO तकनीक का इस्तेमाल अपने जुपिटर जेड एक्स ऑटोमैटिक स्कूटर के साथ की है।
 
इस टेक्नोलॉजी से लैस जुपिटर स्कूटर की दिल्ली में शोरूम कीमत 72,347 रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस प्रौद्योगिकी का उद्देश्य ग्राहकों को आरामदायक, सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल सवारी का अनुभव प्रदान करना है। यह लंबे ठहराव के दौरान इंजन को बुद्धिमानी से बंद करके माइलेज बढ़ाने और उत्सर्जन को कम करने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें
Budget effect: बाजार में दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 1200 अंक और उछला