बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Renault Triber Easy-R AMT launched, starts at Rs 6.18 lakh
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 मई 2020 (14:59 IST)

Renault ने भारतीय बाजार में पेश की ऑटोमेटिक Triber, कीमत 6.18 लाख रुपए

Renault ने भारतीय बाजार में पेश की ऑटोमेटिक Triber, कीमत 6.18 लाख रुपए - Renault Triber Easy-R AMT launched, starts at Rs 6.18 lakh
नई दिल्ली। कार बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी रेनॉ ने सोमवार को अपनी ट्राइबर का स्वचालित गियर बॉक्स (एएमटी)  संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 6.18 लाख रुपए से शुरू होती है।
 
रेनॉ इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसने ट्राइबर ईजी-आर एएमटी की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके 3 मॉडल आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड उपलब्ध होंगे। हर मॉडल अपने मैनुअल गियर बॉक्स संस्करण से 40,000 रुपए महंगा होगा।
 
कंपनी के इन मॉडल की शोरूम कीमत क्रमश: 6.18 लाख रुपए, 6.68 लाख रुपए और 7.22 लाख रुपए है। ट्राइबर  ईजी-आर एएमटी में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन है। 
 
यह कंपनी का मल्टीपर्पज व्हीकल मॉडल है। रेनॉ के भारतीय परिचालन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक वेंकटराम ममिल्लापल्ले ने कहा कि ट्राइबर का ऑटोमैटिक संस्करण उसके आकर्षण को और बढ़ाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live : गाजियाबाद में ट्रेन में पंजीयन कराने के लिए उमड़े हजारों श्रमिक