मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Passenger vehicle sales down 13 Percent in December
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (17:21 IST)

दिसंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 13 फीसदी घटी, सियाम ने जारी किए आंकड़े

दिसंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 13 फीसदी घटी, सियाम ने जारी किए आंकड़े - Passenger vehicle sales down 13 Percent in December
नई दिल्ली। देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 13 प्रतिशत घटकर 2,19,421 इकाई रह गई। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दिसंबर 2020 में 2,52,998 यात्री वाहन बिके थे।

सियाम के आंकड़ों के अनुसार दो पहिया वाहनों की बिक्री भी 11 फीसदी गिरकर 10,06,062 इकाई रही जो दिसंबर 2020 में 11,27,917 इकाई थी। दिसंबर 2020 में 7,44,237 मोटरसाइल बिकी थीं जो बीते दिसंबर में दो फीसदी गिरकर 7,26,587 रह गई। स्कूटर की बिक्री भी 24 प्रतिशत घटकर 2,46,080 इकाई रह गई जो इससे एक साल पहले 3,23,757 इकाई थी।

इस वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री 15 फीसदी की गिरावट के साथ 7,61,124 इकाई रही जो एक साल पहले 8,97,908 थी। दिसंबर तिमाही में दो पहिया वाहनों की बिक्री 25 फीसदी गिरकर 35,98,299 रह गई जो एक वर्ष पहले इसी अवधि में 47,82,110 थी।

हालांकि व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में मामूली वृद्धि हुई है। बीते दिसंबर में इस श्रेणी के 1,94,712 वाहन बिके जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2020 में यह आंकड़ा 1,93,034 वाहन था।

तीसरी तिमाही में सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में 22 फीसदी की कमी आई है। बीते दिसंबर 46,36,549 वाहन बिके जबकि दिसंबर 2020 में 59,46,283 गाड़ियां बिकी थीं।(भाषा)