• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti Vitara Brezza
Written By Author संदीपसिंह सिसोदिया
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 3 फ़रवरी 2016 (16:23 IST)

मारुति की कांपैक्ट एसयूबी विटारा ब्रिजा पेश, जानें फीचर्स

Maruti Vitara Brezza
ग्रेटर नोएडा देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने आज अपने बहुप्रतिक्षित काम्पैक्ट अर्बन स्पोर्ट्स यूलिटीटी वाहन (एसयूवी) विटारा ब्रेजा को पेश किया। 
 
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निची अयुकावा ने यहां तेहरवें ऑटो एक्सप्रो में इसे प्रदर्शित करते हुए कहा कि 200 डीडीआईएस इंजन वाले इस एसयूवी में पांच स्पीड मेनुअल ट्रंसमिशन है। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें दो एअर बैना और एंटी ब्रेकिग सिस्टम है।
 
उन्होंने बताया कि विटारा ब्रेजा को स्थानीय स्तर पर विकसित किया गया है और इसके विकास में 860 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। इसके अन्य फिचरों में एलईडी लाइट्स प्रोजेक्टर हेड लैप, रियर लैंप और स्मार्ट प्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम है।
 
आयुकावा ने कहा, 'विटारा ब्रेजा अपने उन्नत और बेहतर फीचर की वजह से काम्पैक्ट अर्बन एसयूवी श्रेणी में नए मानक स्थापित करेगा।'

क्यों है विटारा ब्रिजा इतनी ख़ास, जानें फीचर्स
 
* लंबाई- 3995 मिली मीटर
* चौड़ाई- 1790 मिली मीटर
* ऊंचाई- 1630 मिली मीटर
* बूट स्पेस- 328 लीटर
* पॉवर- 4000 आरपीएम
* टॉर्क- 200 एनएम
* व्हील बेस- 2500 मिली मीटर
* ग्राउंड क्लीयरेंस- 198 मिली मीटर
 
* मारुति की यह गाड़ी बाजार में फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्री टीयूवी300 और हुंडई सब-कॉन्टैक्ट एसयूवी जैसी 4 मीटर से कम लंबाई के एसयूवी वाहनों को टक्कर देगी।

* मारुति इस गाड़ी को इस साल मार्च या अप्रैल तक लॉन्च करेगी।
* मारुति सुजुकी विटारा को 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल यूनिट क्षमता वाले कुल छह वैरिएंट में बनाया जाएगा।
* माना जा रहा है कि यह वही इंजन है, जो मारुति सुजुकी की सियाज में लगा है।
 
* मारुति सूत्रों के अनुसार लॉन्चिंग के समय कंपनी ब्रिजा की शुरुआती प्राइज के मामले में सरप्राइज कर सकती है।
* इसकी कीमत 6 लाख रुपए के आसपास रख सकती है। कंपनी ऐसा करके क्रेटा और इकोस्पोर्ट के मार्केट में बड़ी सेंध लगा सकती है।
* यह कार नेक्सा प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगी, बल्कि मारुति के नॉर्मल आउटलेट्स पर मिलेगी।