मारुति ने पेश की सस्ती ऑल्टो 800 फेसलिफ्ट, ये हैं फीचर्स
मारुति सुजुकी ने हैचबैक ऑल्टो 800 के फेसलिफ्ट वर्जन को लांच कर दिया। कंपनी ने इस कार की कीमत 2.49 लाख रुपए से लेकर 3.76 लाख रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) रखी है।
कैसी है नई ऑल्टो फेसलिफ्ट : कंपनी के मुताबिक इस नई ऑल्टो का माइलेज भी पहले से बेहतर होगा। नई मारुति ऑल्टो का वीलबेस 2360 मिमी है। नई ऑल्टो में 35 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक और 60 लीटर की सीएनजी सीएनजी वॉटर फिलिंग कपैसिटी लगाई गई है।
ऑल्टो 800 फेसलिफ्ट में 0.8-लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है। इस इंजन से अधिकतम 47बीएचपी तक की ताकत और 69एनएम तक टॉर्क पैदा होता है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कंपनी का दावा है कि नई मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 फेसलिफ्ट 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगी। मारुति की यह कार सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ भी आएगी।
लुक भी है शानदार : नई ऑल्टो 800 पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी लंबी है। इसके फेसलिफ्ट की लंबाई 3430mm है जबकि पिछले मॉडल की लंबाई 3395mm थी। वहीं यह कार अधिकतम 1515 मिमी तक चौड़ी और 1475 मिमी ऊंची है।
नई ऑल्टो 800 के इस अपडेटेड मॉडल की डिजाइन में मामूली बदलाव किया गया है, लेकिन कार में पिछले मॉडल की तुलना में स्लिम और लंबी ग्रिल लगाई गई है। कार में लगे हेडलैम्प क्लस्टर को भी बदला गया है।
बेहतरीन इंटीरियर : ऑल्टो 800 फेसलिफ्ट के इंटीरियर को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। इस कार में पैसेंजर साइड ओआरवीएम (ORVM) भी लगाया गया है। नई ऑल्टो में कुल 5 लोग आराम से सफर कर सकते हैं। इसके सीएनजी वेरियंट में 4 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 फेसलिफ्ट में रिमोट कीलेस एंट्री, स्मार्ट स्टोरेज स्पेस, रियर बॉटल होल्डर और को-ड्राइवर साइड मैप शॉकेट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
अन्य फीचर्स भी बेहतरीन : नई ऑल्टो 800 के बेस और मिड वेरियंट में सेफ्टी चाइल्ड लॉक और अतिरिक्ट रियर स्टोरेज को स्टैंडर्ड रखा गया है। अब इस कार में ड्राइवर साइड एयरबैग का भी ऑप्शन दिया गया है। इससे सेफ्टी के मामले में यह कार पहले से ज्यादा भरोसेमंद लगती है।
रियर स्पॉइलर, फुल वील कवर, फ्रंट पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को भी स्टैंडर्ड रखा गया है। मारुति सुजुकी ने इस कार को दो नए रंगों मोजिटो ग्रीन और केरुलीन ब्लू में लांच किया है।