शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Kia's electric sedan EV6 will be launched in India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (13:56 IST)

Kia की EV6 इस वर्ष के अंत में भारत में होगी लांच, जानिए क्‍या होगी कीमत...

kia
नई दिल्ली। वाहन विनिर्माता किआ इंडिया (kia india) की भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicle) क्षेत्र में कदम रखने की योजना है और इसी क्रम में वह इस वर्ष के अंत तक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान ईवी6 बाजार में उतारेगी।

अभी किआ इंडिया सेल्टॉस और सोनेट जैसे मॉडल की बिक्री करती है। उसकी इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग 26 मई से शुरू होगी। कंपनी ईवी6 की देश में अभी केवल 100 इकाइयों की ही बिक्री करेगी।

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा, हम भारत में नए स्तर का किआ अनुभव देंगे, जिसकी शुरुआत ईवी6 के साथ की जाएगी।

उन्होंने बताया कि ईवी6 किआ की सबसे अत्याधुनिक गाड़ी है और 2022 में इसकी सीमित संख्या में बिक्री की जाएगी। पार्क ने कहा, ईवी6 के लिए बुकिंग 26 मई से शुरू होगी। इसे भारत में जल्द ही उतारा जाएगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भूल मत जाना 2021 का ‘मौत का अप्रैल’, यह वही महीना है, सिर्फ साल बदला है, वायरस नहीं