• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Innova, Toyota
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 मई 2016 (19:02 IST)

इनोवा का पेट्रोल संस्करण पेश करेगी टोयोटा

Innova
कोलकाता। वाहन कंपनी टोयोटा अपने बहुद्देशीय वाहन इनोवा का पेट्रोल संस्करण पेश करने के लिए काम कर रही है। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 2000 सीसी व इससे अधिक क्षमता वाली डीजल कारों के पंजीकरण पर प्रतिबंध से उसकी ब्रिकी प्रभावित हुई है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष शैलेष शेट्टी ने यहां इनोवा इरकाइस्टा की पेशकश के अवसर पर यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि देश के अन्य भागों में दिल्ली एनसीआर सबसे बड़ा बाजार है। चूंकि वहां इनोवा व फॉर्च्यूनर की बिक्री रुक गई है तो इसका कुल बिक्री पर अच्छा-खासा असर होगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने देश में 1.39 लाख कारें बेची थीं। इस साल बिक्री आंकड़ा इसी दायरे में रहने की उम्मीद है। 
 
उन्होंने कहा कि सरकारी नियमों के तहत हम सभी उत्सर्जन नियमों का पालन कर रहे हैं। डीजल अच्छा ईंधन है और हमें उम्मीद है कि यह प्रतिबंध 1 दिन समाप्त होगा, हालांकि हम इनोवा के पेट्रोल संस्करण पर काम कर रहे हैं। 
 
देश में इनोवा की मासिक बिक्री 8000 से 9000 है और कंपनी दिसंबर के आखिर में प्रतिबंध के बाद दिल्ली एनसीआर में एक भी इनोवा या फॉर्च्यूनर नहीं बेच पाई है। (भाषा)