त्योहारी सीजन में Honda का सुपर 6 ऑफर, मिलेगा 11,000 रुपए तक का फायदा  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकल एवं स्कूटर इंडिया ने त्योहारों के मद्देनजर होंडा सुपर 6 ऑफर की पेशकश की है।
	 
				  																	
									  
	 कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ग्राहकों को फायदे देने के लिए 6 ऑफरों की पेशकश की गई है। इसके तहत ग्राहक 11,000 रुपए तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं।
	 
				  
	उसने कहा कि न्यू नॉर्मल के इस दौर में कई नए उपभोक्ता निजी परिवहन के विकल्प चुन रहे हैं, खासतौर पर सार्वजनिक परिवहन के बजाए दोपहिया वाहनों को महत्व दिया जा रहा है।
				  						
						
																							
									  आगामी त्योहार पहले जैसे नहीं होंगे, इसी को ध्यान में रखते हुए होंडा अपने नेटवर्क में ग्राहकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, ग्राहकों का भरोसा बनाए रखने के लिए नेटवर्क में व्यापक सैनिटाइज़ेशन और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जा रहा है।
	 
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	अब नवरात्रि की शुरुआत के साथ शोरूमों में इन्क्वायरी, बुकिंग एवं टेस्ट राइड की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इन त्योहारों में होंडा किफ़ायती एवं आकर्षक बचत योजनाओं के साथ ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए तत्पर है। (वार्ता)