• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. gold car
Written By
Last Updated :दुबई , मंगलवार, 10 मई 2016 (17:14 IST)

सोने की बनी है गॉडजिला, कीमत 10 लाख डॉलर

gold car
दुबई। दुबई में एक ऑटो शो कार्यक्रम में पेश की गई ‘गॉडजिला’कार की कीमत 10  लाख डॉलर (6.7 करोड़ रुपए) है जिसे सोने से मड़ा गया है। ऑटोमेकेनिका दुबई 2016  में यह कार कुह्ल रेसिंग की ओर से पेश की गई जो स्पोर्ट्स कारों को सजाने-संवारने  का कारोबार करती है। 
उसने निसान आर35 जीटी-आर को सोने की कार का रूप दिया है। इसका निर्माण  आर्टिस, कुह्ल रेसिंग और नक्कशी का काम करने वाली फर्म ताकाहिको इजावा ने  मिलकर किया है।

इस कार में 3.8 लीटर की क्षमता वाला वी6 ट्विन टबरे इंजन लगा  है जो 545 अश्वशक्ति पैदा करता है। (भाषा)